Bangalore : नवी हेल्थ इंश्योरेंस ने प्रदेश में दर्ज की वृद्धि

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 26, 2021

बेंगलुरु: मध्यप्रदेश के ग्राहकों ने दिसंबर 2020 में जारी हुए नवी के 100 प्रतिशत डिजिटल पेपरलेस और एप आधारित स्वास्थ्य बीमा का बेहद उत्साह के साथ स्वागत किया है। मध्यप्रदेश के 52 जिलों में अपने 263 अस्पतालों के विस्तृत नेटवर्क के साथ जिसमें इंदौर के मेदांता अस्पताल से देवास के संस्कार अस्पताल शामिल हैं नवी इंश्योरेंस ने अपनी जगह बना ली है और मई से अब तक बेचे गए बीमा पॉलिसी में से 5 प्रतिशत पॉलिसी मध्यप्रदेश में बेची गई हैं।

नवी इंश्योरेंस के लिए इंदौर भोपाल और हुज़ूर सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले मार्केट के रूप में उभरे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर नवी इंश्योरेंस के व्यवसाय में मई 2021 से अब तक महीने दर महीने 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ग्राहक बहुत आसानी से बिना कोई कागज़ात दिए एप के माध्यम से तुरंत नवी हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं जिसके थोड़ी देर बाद ही पॉलिसी उन्हें एप पर दे दी जाती है। नवी का ईएमआई विकल्प ग्राहकों को बीमा का प्रीमियम किश्तों में भरने की सहूलियत भी देता है जो की कई ग्राहकों को ज्यादा किफायती लगता है।