बजाज चेतक स्कूटर फिर आया सामने, 2,000 रुपये Token Money में हो रही Booking

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 13, 2021

बजाज चेतक की  दीवानगी किसी से छिपाए नहीं छिपती चाहे वो बुजुर्ग हो या युवा हर कोई पुराने स्कूटर को चलाना चाहता है, बजाज कंपनी ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक  की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ग्राहक 2,000 रुपये की टोकन मनी देकर बजाज चेतक की बुकिंग करा सकते हैं.

बजाज चेतक 14 जनवरी 2020 को लॉन्च हुआ था. यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. अगर माइलेज की बात करें तो फुल चार्ज पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक इको मोड में 95 किलोमीटर से ज्यादा और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक चलेगा

 

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रही है. वहीं कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ लगभग 70,000 किलोमीटर तक होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा

कंपनी ने बजाज चेतक की कीमतों में फिलहाल बढ़ोतरी कर दी है. इसके अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.15 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये से बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गई है. इस स्कूटर के साथ कंपनी आकर्षक वारंटी अवधि तीन वर्ष और 50,000 किमी तक का विकल्प दे रही है.