Ahmedabad : अदाणी ट्रांसमिशन ने लिसा मैक्कलम को स्वतंत्र निदेशक बनाया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 3, 2021

लिसा मैक्कलमए कंपनी के गवर्नेंस की सर्वोत्तम प्रथाओंए ग्राहक कर्मचारी और हितधारक के अनुभवों और ईएसजी कमिटमेंट डिलिवरी को प्रभावित करने के लिए एटीएल बोर्ड में शामिल हो रही है।

अहमदाबाद – भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी और डायवर्सिफाइड अदाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज की एक प्रमुख सूचीबद्ध इकाई अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में लिसा मैक्कलम की नियुक्ति की घोषणा की ताकि एटीएल के पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव निवेश और उद्देश्य को प्रमुखता प्रदान करने वालेगवर्नेंस और बिजनेस के लिए ज्ञान और अनुभव के नए स्तर पर पहुंचा जा सके। एक उद्देश्यपूर्ण बिजनेस और ब्रांड रणनीति केंद्रित उद्यम इंस्पायर्ड कंपनीज की संस्थापक मैक्कलमए एटीएल की पहली गैर भारतीय राष्ट्रीय निदेशक और बोर्ड में शामिल होने वाली दूसरी महिला निदेशक हैं।