Aadhar Card : नवजात शिशु का आधार कार्ड बनाना हुआ आसान, इस आसान तरीके से बनवाए

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 21, 2022
cropped-aadhar-card-2.jpg

यूनीक आइडेंटिफिकेशन आधार (Aadhaar) आपका अहम दस्तावेज है. ऐसे में इसकी सुरक्षा जरूरी है, ये आपको भी पता होगा.केंद्र सरकार की ओर से जारी आधार कार्ड दस्तावेज के रूप में हर जगह जरूरी हो गया है। इसके लिए नवजात शिशु का जन्म होते ही उसका आधार कार्ड पंजीकरण कर दिया जाता है। अभी कुछ माह से निजी व सरकारी अस्पताल से जारी डिस्चार्ज स्लिप से आधार कार्ड बनने बंद हो गए थे।

सॉफ्टवेयर हुआ अपडेट

ऐसे में नवजात शिशु का आधार कार्ड बनवाने में अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए यूआईडीएआई ने दो दिन पूर्व यह सुविधा फिर से शुरू कर दी है। अब अभिभावक अस्पताल से जारी डिस्चार्ज स्लिप से नवजात शिशु का आधार कार्ड पंजीकरण करवा सकते हैं। नांगल सिरोही ग्राम सचिवालय में स्थित आधार कार्ड केंद्र के प्रभारी मंजीत डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु के आधार कार्ड पंजीकरण के लिए अस्पताल से जारी डिस्चार्ज स्लिप की मूल कॉपी व अभिभावक को संव्य शिशु के साथ आना होगा ताकि उसका पंजीकरण हो सके । डागर ने बताया कि सॉफ्टवेयर में नया वर्जन अपडेट हो गया है अब नागरिकों को मूल दस्तावेज की कॉपी अपलोड करवानी होगी।