बुरहानपुर में टेक्सटाइल परियोजना पर होंगे 300 करोड़ खर्च

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 20, 2021

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बुरहानपुर स्थित कपड़ा निर्माता कम्पनी मेसर्स बुरहानपुर टेक्सटाइल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने आज मंत्रालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बुरहानपुर मध्यप्रदेश में लगभग 300 करोड़ रूपए के निवेश से टेक्सटाइल परियोजना स्थापित करने का निवेश प्रस्ताव मुख्यमंत्री श्री चौहान को सौंपा।

उद्योग प्रतिनिधियों में श्री ओमप्रकाश मित्तल, श्री रवि पोद्दार, श्री वेदांत मित्तल, श्री सुधीर पाटे तथा श्री सुनील मोर शामिल थे। मेसर्स बुरहानपुर टेक्सटाइल लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी। कम्पनी की बुरहानपुर में 9 इकाइयाँ कार्यरत हैं। कम्पनी का वित्तीय वर्ष 2020-21 में रूपए 221 करोड़ से अधिक का टर्न ओवर रहा है।

1000 व्यक्तियों को मिलेगा रोजगार
परियोजना के संचालन से लगभग 1000 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इसमें से 200 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं लगभग 800 व्यक्तियों को स्व-रोजगार उपलब्ध होगा।