हितेश बाजपाई ने omicron को लेकर जताई चिंता, ट्वीट कर कहीं ये बात

ओमिक्रोन को लेकर सभी लोगों में दशहत देखने को मिल रही है। वहीं इसे लेकर डॉ हितेश बाजपाई ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मेरा सुलेमान जी से अनुरोध है कि वे “विदेशी-जमातों” से ओमिक्रोन के आगमन की आशंका के प्रकाश में भोपाल-“इज्तिमा” के आयोजन को स्थगित करवाने का विचार करें !

Also Read – Road Accidents : 3 साल में 72000 पैदल मुसाफिरों ने गंवाई अपनी जान, सरकार ने बताया आंकड़ा

वहीं डॉ हितेश बाजपाई के ट्वीट पर जवाब देते हुए रामेश्वर शर्मा ने लिखा, सम्भावित ख़तरे के हिसाब से डॉक्टर साहब आपकी चिंता सही है।