Road Accidents : 3 साल में 72000 पैदल मुसाफिरों ने गंवाई अपनी जान, सरकार ने बताया आंकड़ा

Ayushi
Published on:
Accident News

Road Accidents : भारत में पिछले 3 सालों में अब तक कई हजार लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गवा दी है। अब तक जो सड़क हादसे हुए है उसका आंकड़ा 72 हजार पार बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि अब तक 72 हजार पैदल राहगीरों ने अपनी जान सड़क दुर्घटना में गंवाई है।

3 साल के अंदर हर दिन 65 से अधिक पैदल यात्री सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए है। लेकिन आज तक सरकार ने इसको लेकर कोई अध्यन करना उचित नहीं समझा। लेकिन हादसों के लिए सरकार पैदल राहगीरों को नियम नहीं मानने का दोषी मानती है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशों में सड़क पार करने का पहला हक पैदल राहगीर का होता है।

Must Read : एग्रो का भ्रष्ट जिला प्रबंधक के कई ठिकानों पर EOW की छापेमारी, मिली इतने करोड़ की संपत्ति

जानकारी के मुताबिक, यूपी के उत्तरप्रदेश से बीजेपी के सांसद बृजलाल द्वारा बीते दिन राज्यसभा में सड़क दुर्घटनाओं में पैदल यात्रियों की मौत बारे में कई सवाल पूछे गए। जिसके बाद सरकार ने लिखित जवाब में जानकारी देते हुए बताया है कि साल 2018-19 में सड़क हादसों में 22,665 पैदल राहगीरों की मौत हुई है।

ऐसे में उस साल सड़क हादसों में कुल मृतकों 1,51,417 का 14.97 फीसदी था। इसके अलावा 2019-20 में पैदल राहगीरों की मृतकों की संख्या 25,858 और 2020-21 में पैदल चलने वालों की मरने वालों की संख्या 23,483 रही है। ऐसे में कुल 3 साल के अंदर अब तक देश में 71,997 पैदल यात्री सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए है।