Budget Relaxation 2024 : कैंसर की दवा और सोने-चांदी पर मोदी सरकार की बड़ी राहत, मोबाइल फोन भी हो जाएंगे सस्‍ते, बजट में हुए ये ऐलान

Shivani Rathore
Published on:
Budget Relaxation 2024 : कैंसर की दवा और सोने-चांदी पर मोदी सरकार की बड़ी राहत, मोबाइल फोन भी हो जाएंगे सस्‍ते, बजट में हुए ये ऐलान

Budget Relaxation 2024 : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्‍तुत किए। मोदी सरकार ने इस बार एक ओर जहां टैक्‍सपेयर्स को फायदा पहुंचाया है, वहीं कैंसर की दवा में भी बेसिक कस्‍टम ड्यूटी को छूट दी गई है। इसके अलावा सोने और चांदी पर भी सरकार की तरफ से बड़ी राहत का प्रस्‍ताव लिया गया है।

Best Jugad: ये है भारत के सबसे बढिया जुगाड़, देखकर दोगे 21 तोपों की सलामी

सस्ता-महंगा (Budget Relaxation 2024)

ब्रूडस्टॉक, पॉलीकीट वॉर्म्स, श्रिम्प और फिश फीड पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया है। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है। सरकार ने स्टील और कॉपर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई। लेदर, फुटवियर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी में कटौती का प्रस्ताव रखा गया है। गोल्ड और सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 प्रतिशत करने और प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया। 25 महत्वपूर्ण खनिजों को सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी और उनमें से 2 पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम किया जाएगा।

Budget Tax 2024 : आम लोगों को बजट में सबसे बड़ा तोहफा, टैक्‍स नियमों में बड़ा बदलाव, इन लोगों को मिली ज्‍यादा राहत

निवेश के नियम बनाएंगे आसान (Budget Relaxation 2024)

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और विदेशों में निवेश संबंधी नियमों को आसान बनाया जाएगा, ताकि एफडीआई का फ्लो बढ़ सके और विदेशों में निवेश के लिए भारतीय रुपये के इस्तेमाल को मुद्रा के रूप में बढ़ाया जा सके।

मोबाइल फोन होंगें सस्ते

मोबाइल फोन्स, मोबाइल PCBS और मोबाइल चार्जर पर BCD घटाकर 15% करने का प्रस्ताव रखा गया। (Budget Relaxation 2024)

Interesting GK Questions: वह कौन है, जिसके पास कभी तो दर्जनों कपड़े होते हैं और कभी एक भी नहीं होता?