BSP सांसद ‘रितेश पाडें’ ने दिया इस्तीफा, PM मोदी के साथ लंच में हुए थे शामिल, BJP ज्वाइन करने की अटकले बढ़ी

Share on:

लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर सभी पार्टियों में जारी है. ऐसे में पीएम मोदी के साथ लंच करने वाले बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बता दें रितेश पांडे यूपी के अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सांसद है. राजनीतिक परिवार से आने वाले रितेश के पिता राकेश पांडे समाजवादी पार्टी से विधायक हैं.

इस्तीफे के लिए रितेश पांडे ने बसपा सुप्रीमो मायावती को एक पत्र लिखा उन्होनें लिखा की . पार्टी ने मुझे यूपी विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और संसदीय दल के नेता के रूप में भी कार्य करने का अवसर दिया. इस विश्वास के लिए मैं आपके, पार्टी के और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के प्रति हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करता हूं.

उन्होंने अपनी नाराजगी का कारण बताते हुए कहा कि लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा था. मैंने आपसे तथा शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क करने के लिए, भेंट करने के अनगिनत प्रयास किए लेकिन कोई हल नहीं निकला. मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई जरूरत नहीं है इसलिए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

हालांकि रितेश पांडे के इस्तीफे के बाद मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट किया और बताया कि बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है. कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है. बाद में लिखा बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि है.