ब्रिटैन (Britain) के प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) हार गए हैं। उनकी निकटम प्रतिद्वंदी लिज ट्रस उनको हरा कर ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिस ट्रस को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव में 81 हजार 326 वोट मिले, जबकि ऋषि सुनक को सिर्फ 60 हजार 399 वोट से संतोष करना पड़ा।
Also Read-UP News : पांच बार के BJP विधायक अरविन्द गिरि की मृत्यु, चलती कार में आया हार्ट अटैक
बोरिस जॉनसन को धोखा देने के लगे थे आरोप
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के शुरुआत में मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे थे। उनके नाम की घोषणा होने के बाद से ही दुनियाभर में एका एक उनके नाम के चर्चे होने शुरू हो गए थे। मगर वक्त के आगे बढ़ते ही उनके ऊपर आरोपों के दौर शुरू हो गए। ब्रिटैन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को धोखा देने और उन्हें हराने में शामिल होने का आरोप भी उनपर लगा।
Also Read-Suresh Raina Retirement : अब नहीं चलेगा सुरेश रैना का बल्ला, लिया क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास
जीता दुनियाभर के भारतीयों का दिल
ब्रिटैन के प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक भले ही हार गए हैं, परन्तु भारत सहित दुनियाभर में रहने वाले सभी भारतीयों के दिल में इस दौरान ऋषि सुनक ने अपनी एक ख़ास जगह बनाए ली है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नाम घोषित होने के बाद भी भारतीय संस्कृति से उनका लगाव देखते ही बना। इस दौरान ही हमारे सत्य सनातन धर्म के महापर्व जन्माष्टमी का आगमन हुआ, जिसमें ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी के साथ लंदन के इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए थे, इसके साथ ही इसकी खबर और तस्वीर भी उन्होंने अपने ट्विटर हेंडल से शेयर की थी।