NEET पेपर लीक मामले पर लोकसभा में हंगामा, शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 22, 2024

लोकसभा में आज एक बार फिर NEET पेपरलीक का मुद्दा उठा। इस दौरान लोकसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है, जिस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सभी बातें सार्वजनिक मंच पर है। अभी भी NEET में गड़बड़ी की जांच जारी है।


गौरतलब है कि आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा, जो आज पेश होने वाला है। इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी।