इंदौर बावड़ी हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुःख

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 30, 2023

इंदौर : रामनवमी के मौके पर इंदौर के पटेल नगर में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है। घटना की जानकारी के मुताबिक रामनवमी के मौके पर हवन के दौरान बलेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा अचानक धसने से 25 से ज्यादा लोग उसमें गिर गए है। हालंकि बावड़ी में फंसे बाकी लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इंदौर बावड़ी हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुःख

जानकारी के मुताबिक अब तक 13 लोगों को  सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है बाकी बचे 9 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है। वहीं दूसरी ओर घटना स्थल का जायजा लेने के लिए कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े बीजेपी नेता पहुँच चुके है।

इसके अलावा महापौर सहित सारे MIC भी घटना स्थल पर पहुँच रहे है। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में कन्याभोज चल रहा था। हादसे में कुछ बच्चियों के भी गिरने की बात सामने आई है। हादसे के बाद भी बावड़ी के आसपास की जमीन लगातार धंस रही है।