CCTV कैमरे खंगालने पर भी नही मिला गुमशुदा लड़की का कोई सुराग, पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर महज 4 घंटे में खोजा

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: December 20, 2022

दिनांक 19.12.2022 को फरियादी ने थाने पर रिपोर्ट लिखाई कि उसकी 14 वर्ष की नाबालिग बेटी सुबह करीब 05.00 बजे घर से एक्टीवा लेकर कही चली गई है जिसका मोबाईल फोन बन्द आ रहा है उन्हे शंका है कि उनकी बेटी को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुंसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियादी की सूचना पर थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 653/2022 धारा 363 भादवि का प्रकरण दर्ज किया।


ऐसे गंभीर प्रकरणो में पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्धारा पुलिस उपायुक्त जोन–3 इन्दौर महानगर महोदय धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया को निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे अति.पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-3 जिला इन्दौर राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त बी पी शर्मा को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके पालन में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्धारा कार्य योजन तैयार कर उसके अनुरुप कार्य किया। थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरा देखना शुरू किए ।

चूंकि बच्ची नाबालिग होकर 14 वर्ष की थी , जो निरीक्षक कमलेश शर्मा द्धारा टीम बनाकर टीम मे सउनि राकेश सिंह परिहार, प्रआर 1221 किशोर सावंलिया,प्रआर 1500 लोकेश गाथे,मप्रआर 783 मालती कोदिया,आर 986 राहुल हुण्डेत को उक्त बच्ची की तलाश मे रवाना किया गया।

उपरोक्त टीम तत्परता से तुरंत मालवा मिल पर पहुंची जहां पर उक्त बालिका की काफी तलाश की गयी किन्तु, नही मिली । आसपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर कोई सुराग नहीं लगा बालिका के मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच कराई गई उक्त बालिका ने अपनी सहेली को आखरी फोन किया था सहेली से पूछताछ करते बताया की उक्त बालिका ने फोन पर उससे कहा था उज्जैन जा सकती हूँ फिर करीबन 3:00 बजे उक्त गुम बालिका ने अपनी सहेली को वापस फोन लगाकर जानकारी दी कि वह कोटा में एक होटल पर ठहरी है जिस पर से कमलेश शर्मा थाना प्रभारी ने गुमानपुरा कोटा पुलिस से संपर्क किया उक्त बालिका को गुमानपुरा पुलिस कोटा ने तत्परता दिखा ते हुए पुलिस ने तत्काल होटल से बरामद कर लिया जो थाना तुकोगंज की एक टीम को कोटा भेजकर उक्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया इस दौरान पुलिस टीम ने लगभग ३५ सीसीटीवी कैमरे चेक किए बालिका को दस्तियाब किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया।

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज व उनकी टीम के सउनि राकेश सिंह परिहार,प्रआर 1221 किशोर सावंलिया,प्रआर 1500 लोकेश गाथे,मप्रआर 783 मालती कोदिया,आर 986 राहुल हुण्डेत तथा अति.पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-3 जिला इन्दौर के कार्यालय के आर 2578 अमित मौर्य,आर 3406 विकास बछानिया की अहम भूमिका रही है ।