मुंबई में बीजेपी का प्रदर्शन, शिरडी में अनशन : गवर्नर ने लिखी उद्धव को चिट्ठी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 13, 2020

मंगलवार को महाराष्ट्र में मंदिर फिर से खोले जाने की मांग तेज़ गई है। श्रदालुओं ने मंगलवार को शिरडी से लेकर सिद्धिविनायक तक जमकर कर प्रदर्शन किया एवं महाराष्ट्र के धार्मिक स्थलों को खुलने की मांग की गयी। वही , दूसरी ओर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चिट्ठी लिखी है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चिट्ठी लिख कर महाराष्ट्र के सभी धार्मिक स्थलों को को खोलने के लिए कहा है उन्होंने यह भी कहा कि 1 जून को अपने फिर से शुरू करने की घोषणा की थी , लेकिन 4 माह निकल जाने के बाद भी पूजा एवं धार्मिक स्थल नहीं खोले गए।

मुंबई में बीजेपी का प्रदर्शन, शिरडी में अनशन : गवर्नर ने लिखी उद्धव को चिट्ठी

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी चिट्टी में यह भी बोलै की बहुत ही विडंबना की बात है की एक ओर सरकार ने सरकार ने बार और रेस्तरां खोलने की परमिशन दे दी है , परन्तु दूसरी तरफ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को अभी तक नई फिर से खोला गया। अपने अपनी भक्ति भगवान श्री राम के लिए सार्वजानिक रूप से व्यक्त की है , और आप शुरू से ही हिंदुत्व से पक्षधर रहे हो।

एक तरफ सरकार ने शराब की दुकाने खुल दी है लेकिन मंदिर बंद रखा है इसी बात से नाराज साधु संतो ने अनशन शुरू कर दिया है। शिरडी में भी बीजेपी के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के महंतों ने शिरडी में एकदिवसीय अनशन शुरू किया है। बता दे की कोरोना महामारी के चलते पिछले 7 महीनो से सभी मंदिर बंद हो गए है।