MP फिर हुआ शर्मसार, आदिवासी गर्ल्स होस्टल में नाबालिग छात्राओं को गले लगाकर चूमने वाला SDM गिरफ्तार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 11, 2023

मध्य प्रदेश में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि झाबुआ के आदिवासी गर्ल्स होस्टल में निरीक्षण करने पहुंचे एक रंगीन मिजाज एसडीएम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे कि एसडीएम सुनील कुमार झा ने गर्ल्स होस्टल पहुंचकर आदिवासी नाबालिक छात्राओं से अश्लील सवाल पूछे और फिर उनके साथ जो किया वो शर्मसार कर देने वाला मामला है।

दरअसल, उन्होंने गर्ल्स होस्टल निरीक्षण के दौरान एक छात्रा के कंधे पर हाथ रखा तो दूसरी छात्रा को चूम लिया। इतना ही नहीं होस्टल में नहाकर आई एक छात्रा को तो SDM ने कमरे में बैठा लिया और पास बैठकर पूछा बालों में कौन सा तेल लगते हो।छात्रा ने जवाब दिया कि आंवले का तेल लगाती हुं। एसडीएम नेे छात्रा का माथा चूम लिया और पूछा कि तुम्हे पीरीयड कौन सी डेट को आते है। इसके बाद वे रुम से जाने लगे और पलट कर पूछा कि मैं जाता हुं को संस्कृत में कैसे कहा जाता है। छात्राओं ने जबाव नहीं दिया तो एक छात्रा के पास आकर उसका गाल जोर से खींचा। होस्टल की तीन नाबालिग छात्राओं ने पुलिस को बताया कि एसडीएम बेड टच कर रहे थे।

MP फिर हुआ शर्मसार, आदिवासी गर्ल्स होस्टल में नाबालिग छात्राओं को गले लगाकर चूमने वाला SDM गिरफ्तार

SDM की ऐसी हरकतों की शिकायत जैसे ही कलेक्टर तक पहुंची झाबुआ में हड़कंप मच गया। जांच में आरोप सही पाए गए। वहीं मामले में सख्ती दिखाते हुए संभागायुक्त ने एसडीएम को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है की रंगीन मिजाज इस SDM को पुलिस ने रात में ही पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।