इंदौर के छोटी ग्वालटोली में दुकानों में लगी भीषण आग, ऑटो रिक्शा-बाइक जली, मची भगदड़

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 16, 2024

इंदौर : इस वक्त की बड़ी खबर इंदौर से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पटेल ब्रिज के पास छोटी ग्वालटोली में स्थित दुकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कई दुकानें उसकी चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई और लोगों में भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस घटना में कई आटो रिक्शा और बाइक भी जल गईं। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस मामले की जांच कर रही है।