इंदौर में तेंदुए का आतंक! कैट परिसर में घुसे दो तेंदुए, रहवासियों में डर का माहौल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 11, 2024

इंदौर में एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हातोद और गांधी नगर क्षेत्र के बाद अब कैट परिसर में भी तेंदुए के पगमार्क मिले हैं। बताया जा रहा है कि, CISF के जवानों ने रात को दो तेंदुए देखे, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।



तेंदुए की मौजूदगी की खबर सामने आने के बाद कैट परिसर के पास लगी टाउनशिप के रहवासी डर गए हैं। रहवासियों को पोस्टर लगाकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बता दें कि, इन जगह बड़ी मात्रा में रहवासी रहते है ऐसे में सभी से सुबह और शाम को कैट परिसर में निकलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

सुचना मिलने के बाद मौके पर सुबह वन विभाग की टीम कैट परिसर में पहुंची और तेंदुए की खोजबीन शुरू की। टीम को अलग-अलग स्थानों पर तेंदुए के पैर के निशान मिले। वन विभाग अब कैट परिसर में जगह-जगह पिंजरे लगाएगा, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। इसके अलावा कैट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।