प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम, बीते दिन सामने आये 1 हजार से भी कम मरीज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 29, 2020
corona cases

प्रदेश में धीरे धीरे कोरोना की रफ्तार पर काबू लगतरा जा रहा है। बीते दिन 15 नवम्वर के बाद 28 दिसंबर को शहर में 1 हजार से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आये। इस दौरान प्रदेश में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों में भी भारी गिरावट देखने भी मिली है, अभी प्रदेश में कोरोना के अभी 9,874 मामले मौजूद है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 258 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 867 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 54,461 संक्रमित मरीजों में से 50,490 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 301 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 3,104 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर में बीते 28 दिनों के अंदर 11,770 संक्रमित मरीज मिले है और कोरोना संक्रमण के चलते 104 लोगो की मौत हुई है।

प्रदेश की राजधानी में बीते दिन कोरोना के 167 नए संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में अभी तक कोरोना से 571 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,055 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 30 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 15,463 मे से 14,726 ठीक हुए है ,आज 32 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में 1 मौत हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,578 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 867 ,भोपाल 571 ,जजबलपुर 240 ,ग्वालियर 197,सागर 147,उज्जैन 101खरगोन 92,रतलाम 77,धार 56 ,शिवपुरी 29,गुना 26 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 876 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 258, भोपाल 167 ,जबलपुर 30 ,ग्वालियर 24,रतलाम 25,सागर 18,
धार और सीहोर 16,विदिशा 14,सतना 13,उज्जैन, दमोह और झाबुआ 11-11, देवास, बडवानी,मंदसौर और बालाघाट10-10नए पाजीटिव मामले सामने आए है।