कोबरा कांड : एल्विश यादव को मिली जमानत, 5 दिन बाद जेल से निकलेंगे बाहर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 22, 2024

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव को शुक्रवार को सांप और सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में जमानत मिल गई है। एनडीपीएस की लोअर कोर्ट ने 50-50 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी है।


बता दें कि, एल्विश 5 दिन बाद लुक्सर जेल से बाहर निकलेंगे। एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और तब से वे लुक्सर जेल में बंद थे। एल्विश पर आरोप है कि उन्होंने सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त के लिए एक गिरोह के साथ काम किया था।

हालांकि यूट्यूबर ने सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वे निर्दोष हैं। वहीं, जमानत मिलने के बाद एल्विश यादव ने अपने प्रशंसकों और समर्थकों का धन्यवाद व्यक्त किया है।

इस पूरे मामले में एल्विश के वकील प्रशांत राठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कोर्ट को कहा एल्विश को इस केस में झूठा फंसाया गया है। उनके पास से NDPS एक्ट का कोई पदार्थ बरामद नहीं हुआ था। राहुल, जिसके पास से पुलिस को जहर मिला था, उसे पहले ही बेल मिल चुकी है।