भाजपा नेता ने पहले अधिकारी से की बदतमीजी, फिर करवाया ट्रान्सफर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 20, 2020

उज्जैन। भाजपा नेता से विवाद के 24 घंटे बाद ही सीएसपी ऋतु केवरे का तबादला हो गया। दरअसल शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के उज्जैन आगमन के दौरान हेलीपेड पर भाजपा नेताओं से सीएसपी का विवाद हुआ था।

जिसके बाद नेता ने ऋतु का ग्वालियर तबादला कर दिया गया। इस पर सीएसपी केवरे का कहना है कि भाजपा नेता संक्रमित पार्षद की पत्नी को सीएम से मिलाने हेलीपेड के अंदर ले जा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उन्हें रोका गया तो उन्होंने विवाद किया।

यहीं नहीं मुझे अपशब्द भी कहे और ट्रांसफर की धमकी दी। अपने तबादले पर सीएसपी ने कहा कि नेता सिर्फ तबादला ही करवा सकते है लेकिन कहीं भी भिजवा दे, मैं नौकरी तो दमखम से ही करूंगी।