कोरोना काल में बड़ी राहत, इंदौर आई 20,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 11, 2021

 इंदौर : कोरोना संक्रमण काल में लंबे वक्त से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे इंदौर के लिए एक राहत की खबर आई है ।बताया जा रहा है कि इंदौर में 20000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक बड़ी खेप पहुंची है।

सूत्रों के मुताबिक इस खेप का 85% मेडिकल कॉलेज को दिया गया है ।वहीं 15% जिला अस्पताल पहुंचा गया है। माना जा रहा है कि मरीजों के अनुपात के लिहाज से इस शहर के विभिन्न बड़े और छोटे अस्पतालों में वितरित किया जाएगा।

पहले 5000 और फिर देर शाम 20, हज़ार रेमडेसिविर इंजेक्शन इंदौर पहुँच चुके हैं। इन्हें इंदौर सहित मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में वितरित किया जाएगा।