17 अक्टूबर 2023 : समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता नहीं है। समलैंगिक विवाह वैध नहीं ये सुप्रीम कोर्ट ने कहा संविधान पिच का ये बड़ा कदम है। सबकी निगाहें आज इसी पर टिक्की थी कि आखिर क्या फैसला आएगा कोर्ट की तरफ से? लेकिन सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संवैधानिक पीठ फैसला सुनाया है।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि – ये कोर्ट कानून नहीं बना सकता, सिर्फ व्याख्या कर उसे लागू करा सकता है। स्पेशल मैरिज ऐक्ट के प्रावधनों में बदलाव की जरूरत है या नहीं, यह तय करना संसद का काम है। होमोसेक्शुऐलिटी सिर्फ अर्बन इलीट क्लास या अच्छी अंग्रेजी बोलने वालों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव में खेती करने वाली महिलाएं भी हो सकती है।
कोर्ट की तरफ से कहा गया है की केंद्र और राज्य सरकारों को भी निर्देश हैं। कुछ मामलों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारे सुनिश्चित करें कि समलैंगिक जोड़ों के साथ भेदभाव ना हो। कोर्ट की तरफ से कहा गया है लोगों को उनके प्रति जागरूक करें। उनकी सहायता के लिए हेल्प लाइन बनाये।
किसी बच्चे का सेक्स चेंज ऑपरेशन तभी हो। जब वो इसके बारे में समझने योग्य हो यानी की अगर वो समझ रहा है की वो क्यूँ जेंडर चेंज करा रहा है अपना तो फिर ही इसकी इजाजत हो।