इंदौर में बिजली विभाग के रिटायर्ड अफसर के साथ ठगी, पीतल की ज्वेलरी पर चढ़ाई सोने की परत, गिरवी रखकर ले गए सवा दो करोड़ रुपए

Deepak Meena
Published:
इंदौर में बिजली विभाग के रिटायर्ड अफसर के साथ ठगी, पीतल की ज्वेलरी पर चढ़ाई सोने की परत, गिरवी रखकर ले गए सवा दो करोड़ रुपए

इंदौर : शहर में हुए एक चौंकाने वाली घटना में, बिजली विभाग के एक रिटायर्ड अफसर को ज्वेलर्स ने 2 करोड़ रुपये की चपत लगा दी। आरोपितों ने सोने की परत चढ़े पीतल के आभूषण गिरवी रखकर करोड़ों रुपये ठग लिए। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है, जबकि ठगी का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार, 76 वर्षीय दिनेश चंद्र चोपड़ा, जो बिजली विभाग से रिटायर हुए हैं और उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, सोना गिरवी रखकर ऋण देते थे। 2014 में, दीपक राधाशरण अग्रवाल, जिसकी परदेशीपुरा में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स नामक दुकान है, उनके संपर्क में आया।

बताया जा रहा है कि शुरुआत में, दीपक ने कम मात्रा में सोना गिरवी रखा और पैसे उधार लिए। धीरे-धीरे, उसने और उसकी पत्नी महिमा ने भारी मात्रा में सोना गिरवी रखना शुरू कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप लाखों रुपये का लेन-देन हुआ। 2022 में, दीपक का भाई अरुण अग्रवाल भी इस धंधे में शामिल हो गया।

वहीं दिनेश, ब्याज के लालच में, रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर आरोपितों को देते थे, बदले में सोने के आभूषण गिरवी रखते थे।16 फरवरी को, दिनेश ने रजत ज्वेलर्स में सोने की जांच करवाई, तो उन्हें पता चला कि आभूषण नकली थे। आरोपित अब तक 94 बार में करीब 2 करोड़ रुपये ले चुके थे। दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई, जहाँ आरोपितों ने नकली आभूषण गिरवी रखने की बात स्वीकार कर ली।

दिनेश ने उनका वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। रुपये वापस न मिलने पर, उन्होंने डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा से शिकायत की और शनिवार को FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने दिनेश को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।