ब्रज के फेमस भजन गायक बाबा रसिका पागल का निधन, फैंस में शोक की लहर

Share on:

प्रख्यात भजन गायक बाबा रसिका पागल का कल रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बाबा रसिका पागल पिछले कुछ दिनों से किडनी और शुगर की समस्या से झूझ रहे थे। जिसके चलते कल उनका निधन हो गया। इन्होने देश भर में भगवान बाँके बिहारी और स्वामी हरिदास जी के भजन गा कर लोगों का दिल जीत रखा था।

ऐसे में उनके फेन और उनके शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी 1967 को बाबा का जन्म हुआ था। वह वृंदावन के निवासी थे। बताया जा रहा है कि शाम को जब बाँके बिहारी मंदिर में शयन आरती होती तो वह बिहारी जी को अपने पदों को गा कर रिझाते करते थे।

भजनों को सुनाकर बिहारी की भक्ति में रसिका पागल बन गए। बता दे, ब्रज के रसिक भक्त समाज के लिये बाबा रसिका पागल एक ऐसा नाम था जिसने भक्ति संगीत को नई दिशा दी। उनकी गायकी का जादू भक्तो के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है।