Bore Se Banai Dress : नए भारत की नया फैशन ! गांव की लड़की के आगे कुछ भी नहीं उर्फी जावेद, वायरल हुआ Video…

Shivani Rathore
Published on:
Bore Se Banai Dress : नए भारत की नया फैशन ! गांव की लड़की के आगे कुछ भी नहीं उर्फी जावेद, वायरल हुआ Video...

Bore Se Banai Dress Video : सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। अजीबोगरीब तरीके की हरकतों से बाज नहीं आते। कई लोग तो फैशन के नाम पर इतना अजीब पहनावा पहन लेते हैं कि देखने वालों को ही शर्म आ जाए। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की बोरे से बनी हुई ड्रेस पहनी नजर आ रही है और स्टाइल से वीडियो भी बनवा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

Bore Se Banai Dress : नए भारत की नया फैशन ! गांव की लड़की के आगे कुछ भी नहीं उर्फी जावेद, वायरल हुआ Video...
Bore Se Banai Dress : नए भारत की नया फैशन ! गांव की लड़की के आगे कुछ भी नहीं उर्फी जावेद, वायरल हुआ Video…

पहली बार देखी होगी ऐसी ड्रेस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस अजीबोगरीब ड्रेस काफी पहली बार देखा होगा। हालांकि इसके पहले ऊर्फी जावेद भी इस तरह का प्रयोग कर चुकी है, लेकिन उसके बाद यह गांव की लड़की पूरे की ड्रेस पहने नजर आई तो लोगों ने सोशल मीडिया पर क्लास ही लगा दी।

Urfi Javed ने बोल्डनेस से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, रस्सी से ढका बदन, लोगों के छूटे पसीने

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की अपने यूनिक ड्रेस में घर के सामने रील बनाती हुई नजर आ रही है। उसका ड्रेस इतना अजीब है कि वीडियो सोशल मीडिया पर ही वायरल हो गया है। दरअसल उसने आलू-प्याज रखने वाली बोरी को काटकर अपना ड्रेस बना लिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो – Bore Se Banai Dress 

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नए भारत का नया फैशन।’

Ajgar Attack Viral Video : शौच गए बाराती पर अजगर का हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा | देखें वीडियो