नई दिल्ली। गोवा हवाई अड्डे के डायरेक्टर को मास्को से गोवा (Moscow to Goa) आ रही है फ्लाइट में बम होने की धमकी (bomb threat) मिली है। धमकी मिलने के बाद विमान को उज्बेकिस्तान के हवाईअड्डे (airports in uzbekistan) पर डायवर्ट कर उतारा गया है। बड़ी बात यह है कि इस विमान में 238 पैसेंजर और 7 क्रू मेंबर्स समेत 245 लोग सवार हैं।
फ्लाइट ने रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Peram International Airport) से गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन बीच में ही उसे सुरक्षा संबंधित अलर्ट जारी कर दिया गया। बताया गया है कि यह प्लेन गोवा के दबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4.15 बजे लैंड होने वाला था। फ्लाइट AZV2463 जिसका संचालन अजुर एयर की तरफ से किया जाता है, उसे भारतीय हवाई क्षेत्र (Indian airspace) में पहुंचने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया।
Also Read – कैलाश विजयवर्गीय ने खुलकर किया धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन, कहा- दरगाह पर प्रश्न क्यों नहीं उठाते
12 दिनों के अंदर यह दूसरी बार है जब रूस से भारत आने वाली किसी फ्लाइट में बम की सूचना मिली हो। दो हफ्ते पहले ही मॉस्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट में भी बम रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।