बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत! विदेश लेकर पहुंचे बेटे सनी देओल, जानें हेल्थ अपडेट

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ गई है। इस वजह से उन्हें उनके बेटे विदेश लेकर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल अपने पिता को विदेश उपचार के लिए लेकर गए हैं।

हालांकि हेल्थ अपडेट के अनुसार धर्मेंद्र को पिछले लंबे समय से हेल्थ इश्यू चल रहे हैं। इस वजह से सनी देओल उन्हें विदेश लेकर पहुंचे हैं। धर्मेंद्र 87 साल के हो चुके हैं और लंबे समय से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है लेकिन वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों से जुड़े हुए रहते हैं।

ऐसे में उनके तबीयत की खबर सामने आने के बाद से उनके चाहने वाले लगातार उनसे जुड़ी अपडेट ले रहे हैं। बता दे कि, अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दे चुके धर्मेंद्र बॉलीवुड ही मैन के नाम से जाने जाते हैं। सनी देओल के साथ बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की बेटी भी विदेश पहुंची है।

हालांकि अभिनेता किस तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं इसको लेकर तो अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है लेकिन जिस तरह से खबर सामने आई माना जा सकता है कि सनी देओल अपने पिता के साथ 15 से 20 दिन तक विदेश में ही रह सकते हैं। सनी देओल की बात की जाए तो वे इन दिनों ग़दर 2 की सक्सेस को लेकर चर्चाओं में है। फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।