बंगाली स्वर्णकार लोकसेवा समिति द्वारा 15 अगस्त को रक्तदान शिविर हुआ सम्पन्न

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर। गोल्ड कॉईन सेवा ट्रस्ट एवं अरविंदो ब्लड बैंक के विशेष सहयोग द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नागरची बाखल, धान गली स्थित पंचरत्न काम्प्लेक्स में जुनून ऐसा की रक्तदान के लिये युवाओ और महिलाओं ने 2 घण्टे का इंतज़ार करके भी रक्त दिया। पहली बार 2 ब्लड बैंक ने मिलकर एक ही केम्प में रक्त लिया।

रिकॉर्ड 1000 से भी अधिक यूनिट का रक्तदान हुआ

रक्तदान शिविर में युवाओं व महिलाओं के द्वारा 1000 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया गया। अरविंदो और रेड क्रॉस ब्लड बैंक में ब्लड दिया गया, दोनो के पास ब्लड लेने के बैंग ही कम पढ़ गए।

Also Read: तिरंगा थीम पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उत्साहपूर्ण समापन

इस दौरान निश्चित समय सीमा पूरी होने के बाद भी 200 व्यक्ति से ज्यादा सदस्य बिना ब्लड दिए वापस चले गये।
आयोजित शिविर में प्रत्येक रक्तदाता के लिए फ्रूटी ,नाश्ता, फ्रूट्स, भोजन का भी प्रबंध किया गया था। युवाओं में सेवा का जुनून देखने लायक था, कई डोनर तो 2 यूनिट रक्तदान करने के लिये भी तैयार थे, 60 पलंग और 50 डॉक्टर की टीम ने सेवा दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुशांत सामंत, उपाध्यक्ष अतहर मंडल, सचिव शेख अब्दुल अजीज, स्वास्थ्य मंत्री शेख सलीम अहमद (दुरान भाई ), ने सभी का आभार प्रकट किया।