Blast : चार्जिंग के दौरान भोपाल में E-Scooter में लगी आग, मालिक बोला – 1 लाख में बम खरीद लिया

Ayushi
Published on:

Blast : पेट्रोल (Petrol) के बढ़ते दाम के बीच अब लोग सबसे ज्यादा बैटरी (Battery Scooter) से चलने वाली गाड़ियां खरीदने लगे है। बैटरी वाली गाड़ियां जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रही है। बताया जा रहा है कि अब तक कई बैटरी गाड़ियों में विस्फोट हो गया है या तो आग लग गई है। ऐसा ही एक मामला अभी हाल ही में भोपाल से सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के न्यू जेल रोड क्षेत्र में चार्जिंग के दौरान एक बैटरी स्कूटर में तेज धमाका हुआ। वहीं उसमें आग लग गई। जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक स्कूटर पूरी तरह से खाक हो चूका था। अच्छी बात ये है कि जब स्कूटर में ये विस्फोट हुए तो आसपास कोई नहीं था।

Must Read : क्या एक बार फिर दादा बनेंगे Amitabh Bacchan! सामने आई Aishwarya Rai की Unseen तस्वीर

बताया जा रहा है कि ये स्कूटर काया इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी का है। एक परिवार ने काया कंपनी के शोरूम से 89 हजार रुपए कीमत की स्कूटर फाइनेंस कराई थी। ऐसे में किश्तों में इसकी कीमत 1 लाख तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच में आरक्षक के पद पर पदस्थ राहुल गुरू ने ये स्कूटर ली थी। उन्हें ये स्कूटर 1 लाख रुपए में पड़ी लेकिन इसमें आग लगने के बाद 1 लाख रुपए खाक हो गए।

मालिक ने इस पर कहा है कि मकान के नीचे के कमरे में माता-पिता रहते है और वह पहली मंजिल पर रहते है। उन्होंने बताया कि मकान के बरामदे में खड़ी स्कूटर को चार्जिंग पर लगा रखी थी। ऐसे में बाद में स्कूटर में तेज धमाका हो गया। जब घर वालों ने बाहर आकर देखा तो स्कूटर में आग बहुत तेज लग चुकी थी। मालिक ने आगे बताया कि उन्हें क्या पता था कि एक लाख रुपये खर्च करने के बाद वह स्कूटर नहीं, बम खरीद रहे हैं।