देश-प्रदेश में विजय का कीर्तिमान स्थापित करेगी भाजपा: कैलाश विजयवर्गीय

Shivani Rathore
Published on:

तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे मंत्री श्री विजयवर्गीय

कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कोर कमेटी की बैठक में की सहभागिता

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत, अभिनंदन 

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। श्री विजयवर्गीय जी ने अपने दौरे के पहले दिन अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। कोर कमेटी की बैठक में सहभागिता कर चुनाव की तैयारियों पर बात की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री विजयवर्गीय जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्री विजयवर्गीय जी मंगलवार को छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम छिंदवाड़ा में आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर नगर निगम के पार्षदों से संवाद किया। बैठक में श्री विजयवर्गीय जी ने कहा कि गरीब कल्याण और प्रदेश एवं देश का विकास भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार का संकल्प है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिवार जनों के प्रेम, सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा संपूर्ण देश में विजय का कीर्तिमान बनाएगी। बैठक में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार जी, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय जी, पूर्व विधायक चन्द्रभान जी, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर जी, संतोष पारिख जी सहित पार्षद गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन

इसके पश्चात् श्री विजयवर्गीय जी ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में सहभागिता कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिस समर्पण, लगन और निष्ठा से परिश्रम कर रहे हैं, उससे लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोर कमेटी की बैठक ली

इसी क्रम में श्री विजयवर्गीय ने अमरवाड़ा में ही आयोजित कोर कमेटी की बैठक में सम्मिलित होकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। बैठक में चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।