पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आज इंदौर विमानतल पर मीडिया से चर्चा –
आज मध्य प्रदेश में हर वर्ग परेशान हैं , चाहे किसान हो ,युवा हो ,छोटा व्यापारी हो या आम आदमी हो। आज हमारे लिये बड़े शर्म की बात है कि मध्य प्रदेश गरीबी में देश पर चौथे स्थान पर आया है।इससे भाजपा के 17 वर्ष के विकास ,झूठे दावो व घोषणाओं की पोल सामने आ गई है।किस प्रकार के बड़े-बड़े दावे और बड़ी-बड़ी बातें यह करते थे। आज भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की मैं निंदा करता हूं।
ALSO Read: Indore News: कौटिल्य एकेडमी की बढ़ी मुसीबत, कई परिसरों में आयकर के छापे
युवा रोजगार व शिक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया। भाजपा (BJP) आज आदिवासी वर्ग को को गुमराह व भ्रमित करने में लगी हैं। पिछले 18 वर्ष में इन्हें आदिवासियों की याद नहीं आई और आज आदिवासियों को गुमराह करने के लिए आयोजन कर रहे हैं ,झूठी घोषणाएं कर रहे हैं।