बीजेपी देश की नहीं दुनिया आशा है – पुष्यमित्र भार्गव

Share on:

दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्रीगण एवं पार्टी के करीब 12 हजार कार्यकर्ताओं से सजा हुआ भारत मड़पम……यह दृश्य दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का है जहां अमित शाह राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन ‘भाजपा देश की आशा और इंडी गठबंधन, कांग्रेस की हताशा’ प्रस्ताव को प्रस्तुत किया।

विषय को गंभीरता से संकलित कर देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिल्ली में आयोजित हो रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में बीजेपी देश की आशा विपक्ष की हताशा विषय को देश भर से दिल्ली पहुँचे प्रतिनिधित्व और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रस्ताव रखा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा द्वारा इस विषय पर संशोधन के लिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को आमंत्रित किया। पुष्यमित्र भार्गव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, ग्राहमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री साथ देश के विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री सहित पूरे देश के प्रतिनिधित्व कर रहे पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित 12 हज़ार को संबोधित करते हुए कहा कि जी -२० के मध्यम से दुनिया में अपनी साख बनाने वाले और दुनिया का नेतृत्व करने वाले भारत के कदम जिस प्रकार से दुनिया में बढ़ रहे है ,उस दृष्टि से सिर्फ़ देश नहीं अपितु दुनिया की आशा के रूप के देखा जाता है इसलिए प्रस्ताव में दुनिया शब्द जोड़ा जाए “ देश और दुनिया की आशा और विपक्ष की हताशा” रूप में।

दूसरा देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जब पहली बार प्रधान मंत्री बने और शपथ के पूर्व उन्होंने गंगा घाट पर उन्होंने पूरे देश को संकल्प दिलाया था कि हम स्वच्छ भारत करेंगे मुझे इस बात की ख़ुशी है कि दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता का सर्वेक्षण भारत में होता है केवल ९ वर्षों में ७३ शहरों के साथ शुरू हुए सर्वेक्षण आज चार हज़ार सात तो सतत्त्तर शहरों के साथ पूरी दुनिया में भारत की स्वच्छता को स्थापित किया हो जो स्वच्छ भारत का संकल्प है जिसने न केवल देश को स्वच्छ किया बल्कि कांग्रेस के वैचारिक कचरे को आतंकवाद के कचरे को आतंकवाद के कचरे को साफ़ करने का काम किया है महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रह मंत्री अमित शाह जी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव में स्वच्छ भारत मिशन के आधार पर देश को स्वच्छ करने का जो भाव है उसको भी सम्मिलित करने का कष्ट करें ,इसको देश और दुनिया की आशा नरेंद्र मोदी विषय से शुरू किया जाए।