भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ किया पौधारोपण

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। पौधारोपण में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के बावजूद भी इंदौर में लगातार पौधारोपण कार्य हो रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने राऊ विधानसभा क्षेत्र के नयापुरा गांव में जिले के स्वंत्रतता सेनानियों के साथ पौधारोपण किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा राऊ विधानसभा के ग्राम नयापुरा पहुंचे, उन्होंने बाल वीर हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन कर देश की उन्नति और खुशहाली की कामना की। उसके पश्चात ग्राम नयापुरा स्थित मैदान में देश की स्वतंत्रता के लिए क्रांति में भाग लेने वाले बद्रीलाल चौधरी, गंगाराम चौधरी, केदार पटेल, रामचंद्र चौधरी, रामचंद्र पटेल, डॉ अशोक अष्ठाना के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान सेनानियों के साथ आम नागरिकों ने भी पीपल, बड़, नीम, आम सहित औषधि गुणों वाले पौधे रोपकर उन्हें सहजकर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। साथ साथ सभी सेनानियों ने अपने अपने गांव में, खेतों में भी पौधा रोपण करने का संकल्प लिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में इंदौर की जनता ने 12 लाख से अधिक पौधे रोपकर एक और रिकॉर्ड बनाकर इंदौर के गौरव को पूरे विश्व में स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है, कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की मेढ़ पर, पगडंडी पर खुले मैदानों में पौधा रोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने का काम करें, उनके आह्वान को हम इंदौर जिले के प्रत्येक गांव में, चौपाल पर लेकर जाएं और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इंदौर जिले को पर्यावरण संरक्षण में भी नंबर वन बनाने में जुट जाए।

इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण रावलिया, मुकेश चौहान, मंडल अध्यक्ष सुधीर भजनी, महेश ठेकेदार, सचिन केलकर, प्रेम बोरवेल सहित बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित थे।