बिहार की राजनीति ने एक बार फिर से करवट की ली है। जहां नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली जनता दल यूनाएटेड एनडीए के साथ मिलकर बनाई है। नीतीश अपने दोपहर 11 बजे इस्तीफा देकर एनडीए के साथ सरकार की गठन किए है। उसमें भाजपा की ओर से दो डिप्टी सीएम तय किए गए हैं. जबकि 6 मंत्री शपथ लिए हैं।
बिहार के नये कैबिनेट की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे । वहीं भाजपा के तरफ से दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ लिया है । मंत्रियों की बात करें तो जेडीयू के तीन मंत्री विजय कुमार चौधरी बिजेंद्र प्रसाद यादव श्रवण कुमार को कमान मिली है । जीतन राम मांझी के खेमें से एक मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल है। भाजपा के एक मंत्री डॉ प्रेम कुमार तो एक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को शामिल किया गया है।
आपको बता दें बिहार में एनडीए गठबंधन वाली नई सरकार का ने राजभवन में शपथ लिया है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान शामिल हुए ।बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के सामने गोपनीयता की शपथ लिए हैं ।नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब राज्य में भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री होंगे.