मोदी का बिहार मिशन: सासाराम में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 23, 2020

आज से पीएम मोदी ने अपना बिहार मिशन की शुरुवात की है। उनकी आज पहली चुनावी रैली बिहार के सासाराम में हुई जहाँ पर उन्होंने जम से विपक्ष पर निशाना साधा। इस दौरान मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं। यह फैसला हमने और एनडीए की सरकार ने मिल कर लिया। लेकिन आज कुछ लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने भाषण को जारी रखते हुए कहा कि अगर यह सत्ता में आये तो यह फिर से आर्टिकल 370 लागू कर देंगे। इनका ध्यान हमेशा अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर रहा है। इन लोगो को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा है इसलिए आज तक भोजपुर समित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां देश संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है तो यह लोग हर देश हिट के सामने रोड़ा बन कर’ खड़े है। बिचौलियों और दलालों से देश के किसानों को मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है। उन्होंने कहा की जब जब बिचौलियों और दलालों को चोट लगती है, यह लोग तब-तब ये लोग बौखला जाते हैं। अब यह लोग की हालत ऐसे हो गयी है की यह भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते।