Bihar: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान से सियासी पारा गर्माया, सारी फाइल खुलेगी..RJD ने कहा-आग से….

Suruchi
Published on:

बिहार में राजनीतिक उलटफेर के बाद एनडीए गठबंधन के साथ नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन गए है. वही भाजपा के तरफ से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री बनाए गए है. इस बीच सम्राट चौधरी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है .गृहमंत्री से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी के सुर बदले बदले नजर आए. मीडिया के एक सवाल पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सारी फाइल खुलेगी.

डिप्टी सीएम नें विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जो सरकार में थे सब ठेकेदार थे. सबका इलाज होगा, इतना ही नही उन्होनें कहा कि ये बालू माफिया, शराब माफिया से जुड़े लोग हैं. एक-एक व्यक्ति की जांच होगी. इस दौरान तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव के बेटे जो बोलते हैं कि खेला होगा उन्हें हम लोग खेलने के लिए खिलौना ज़रूर देंगे.

इस दौरान सम्राट चौधारी ने अमित शाह से हुई चर्चा की जानकारी दी और कहा कि राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित समेत विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई. वहीं, बिहार में मंत्रालय बंटवारा पर उन्होंने कहा कि हमारा 2020 में जो गठबंधन हुआ था उसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें विभाग दिए हैं. उसी के अनुसार हम काम करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने अपनी पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. सभी ने हमसे अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए कहा जो हमने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद की थी और राज्य में कानून का शासन स्थापित करने के लिए कहा था. हमारी प्राथमिकता रोजगार बढ़ाना और कानून व्यवस्था स्थापित करना है. सबसे बड़ी चिंता ये है कि बिहार के युवाओं को बिहार में काम मिले.

गौरतलब है कि भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमेशा से हमलावर रही है. लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव पर पहले ही ईडी ने शिकंजा कस रखा है. इससे पूर्व एनडीए की सरकार में भी तेजस्वी यादव पर कई मुकदमें दर्ज कराए गए थे . वहीं अब उपमुख्यमंत्री के बयान से साबित होता है आगे भी कार्रवाई की जा सकती है.