बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, मोहम्मद युम्मान ने किया टॉप, ऐसे करें चेक

ashish_ghamasan
Published on:

पटना। बिहार बोर्ड स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर ने की है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

खुद बिहार बोर्ड ने भी ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी थी कि वो आज ही 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड मेट्रिक की परीक्षा में रुमान असलम ने बिहार में टॉप किया है। उन्हें 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। कुल 500 में से 489 अंक प्राप्त करके मो रुमान अशरफ ने प्रदेश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी, ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक पाए है।

Also Read – इंदौर बावड़ी हादसे के चलते भोपाल में PM मोदी का स्वागत कार्यक्रम रद्द

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 37 हजार 414 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से कुल 8,31,213 लड़कियां और 8,06,201 लड़के शामिल हैं। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी किया।