बिहार चुनाव : 243 में से 223 सीटों के नतीजे घोषित, जानिए किसकी बिगड़ने वाली है दिवाली

Share on:

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक स्थिति साफ़ नहीं हो सकी है कि आखिर प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हालांकि रूझानों में NDA की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है, वहीं महागठबंधन भी NDA से कोइ ख़ास पीछे नहीं है. 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक़, अब तक 220 सीटों के नतीज घोषित हो चुके हैं, अब भी कुछ सीटों पर गिनती जारी है.

बिहार चुनाव की ताज़ा स्थिति…

बिहार चुनाव LIVE अपडेट :

243 में से 223 सीटों के नतीज़े घोषित

भाजपा : 65 सीट जीती, 9 पर आगे

जद (यू) : 40 सीट जीती, 3 पर आगे

राजद : 70 सीट जीती, 5 पर आगे

कांग्रेस : 18 सीट जीती, 1 पर आगे

बसपा : 1 सीटी जीती

वीआईपी : 4 सीट जीती

AIMIM : 5 सीट जीती

सीपीआई : 2 सीट जीती

सीपीआई (मार्क्सवादी) : 2 सीट जीती

सीपीआई (मार्क्सवादी-लेनिनिस्ट)(लिब्रेशन) : 10 सीट जीती, 2 पर आगे

हम (सेक्यूलर) : 4 सीट जीती

लोजपा : 1 सीट जीती