Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ में फायर लगाने आ रही है इमली , खास अंदाज में मेकर्स ने किया संबुल का नाम रिवील, देखें वीडियो

pallavi_sharma
Published on:

इस कड़ी में ‘बिग बॉस सीजन 16’ का एक और प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान ‘अग्निपथ’ फिल्म के मांडवा पर कब्जा करने आ गए हैं. ‘बिग बॉस 16’ का ये लेटेस्ट प्रोमो रिलीज होते ही मिनटों में वायरल हो गया. जिसमें हर कोई सलमान खान के अंदाज और लुक को देखकर शॉक्ड है.

‘बिग बॉस 16’ में अभी तक कई प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा चुके हैं, जिसमें कंटेस्टेंट्स के नाम और चेहरे को रिवील किए बिना उनकी खास चीजों को दिखाया जा रहा है ताकि फैंस अनुमान लगा सकें कि, वह कंटेस्टेंट कौन हैं. अब कलर्स टीवी ने एक और कंटेस्टेंट के बारे में अनुमान लगाने के लिए एक और प्रोमो शेयर किया है.

बिग बॉस 16 में इमली 

‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट प्रोमो में कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर ‘इमली का बूटा’ गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वह टेडी बियर से भी खेल रही हैं. नाम और चेहरा रिवील नहीं हुआ है, लेकिन धुंधली तस्वीर बता रही है कि, ये कोई और नहीं बल्कि ‘इमली’  फेम सुंबुल तौकीर हैं. फैंस भी कमेंट बॉक्स में सही अनुमान लगाकर सुंबुल का ही नाम ले रहे हैं.

 

कौन हैं इमली ?

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर ने ‘इमली’ से इंडस्ट्री में कदम रखा है और वह कम समय में ही छोटे पर्दे की चहेती एक्ट्रेस बन गई हैं. उनकी और फहमान खान की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. सुंबुल ने हाल ही में ‘इमली’ शो छोड़ दिया है. सीरियल में लंबा लीप होना था, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया था. फैंस उनके जाने से निराश थे, लेकिन अब उन्हें ‘बिग बॉस 16’ में देखने के लिए उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला ‘बिग बॉस 16’ 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाला है. अभी तक सुंबुल के अलावा गौतम विग  और निमृत कौर अहलूवालिया का नाम कंफर्म हुआ है.