द्वारकापुरी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सोने-चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी करने वाले को दबोचा

Deepak Meena
Published on:

Indore News: लिस थाना द्वारकापुरी पर फरियादी ने बताया कि दिनांक 03.08.2023 को अपनी सोने चांदी व अर्टिफिशियल जेवर की दुकान का ताला लगाकर चले गये थे सुबह आकर देखा तो दोनों दुकान के ताले टुटे होकर दुकान में रखे सोने चांदी व अर्टिफिशियल के जेवरात अज्ञात बदमाश द्वारा चुराकर ले गये थे।

उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घटना में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। दौराने विवेचना के सोने की चांदी की दुकाने के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई जिससे में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार आरोपी 1. यश चुगानी निवासी व्दारकापुरी इन्दौर, 2..योगेश बडोनिया निवासी साई बाबा नगर इन्दौर, 3.सागर पिपले निवासी व्दारकापुरी इन्दौर को गिरफ्तार कर अलग- अगल दुकान का माल मश्रुका सोने चांदी व अर्टिफिशियल के जेवरात कुल किमती 1 लाख 50 हजार रूपये के गहने बरामद किये गये। अन्य अपराध में पूछताछ जारी हैं।

संपूर्ण कार्यवाही एवं आरोपी की पतारसी में थाना प्रभारी अलका मेनिया उपाध्ये, उनि अशरफ अली अंसारी प्रआर.2122 आनंद मिश्रा प्रआर.1360 किशोर सोनगरा प्रआर.2962 प्रदीप सिंह आर.1658 कुन्दन आर.होतम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।