सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, कश्मीरी पंडित के हत्यारे को 2 दिन के भीतर मौत के घाट उतारा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 28, 2023

पुलवामा। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में रविवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। घायल 40 साल के संजय कुमार शर्मा (Sanjay Kumar Sharma) को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अब सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, दो दिन के भीतर ही सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मौत के घाट उतार दिया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। अकीब मुस्ताक भट आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और द रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के लिए काम कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर अवंतीपोरा इलाके के पदगामपुरा इलाके में हुआ है। मारे गए आतंकी ने दो दिनों पहले पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय शर्मा ने ट्वीट में कहा, ‘पुलवामा में मारे गए आतंकवादी की पहचान आकिब मुश्ताक भट के तौर पर हुई है। वो पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था, इन दिनों वो टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के लिए काम कर रहा था। संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया।

Also Read – इंदौर नगर निगम की MIC बैठक में बड़े फैसले, अब राजवाड़ा की खूबसूरती निहारने के लिए पर्यटकों को चुकाने होंगे इतने रुपए

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, संजय अचान गांव के रहने वाले थे और बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे। जब वह पत्नी के साथ सुबह 10.30 बजे मार्केट जा रहे थे। तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। इस साल टारगेट किलिंग की यह पहली घटना है। संजय शर्मा की हत्या के बाद कश्मीर में एक बार फिर प्रदर्शन शुरू हो गए।