फैंस को बड़ा झटका! संगीत सुनाने वाली ‘अलका याग्निक’ अब नहीं सुन सकेगी दुनिया की आवाज

Share on:

Alka Yagnik Hearing Lose: संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी फेमस सिंगर अलका याग्निक के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दे कि दुनिया को संगीत सुनाने वाली अलका याग्निक अब खुद नहीं सुन सकेगी। वह एक गंभीर बिमारी की चपेट में आ गई है, जिससे उन्हें कान से सुनाई देना पूरी तरह से बंद हो गया है। इस बात की जानकारी अलका याग्निक ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी है।

पोस्ट में अलका ने लिखा- मेरे सभी प्रशंसकों, मित्रों, अनुयायियों और शुभचिंतकों में आपसे कुछ जानकारी साझा करने जा रही हूँ. कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूँ। इस घटना के बाद के कई हफ़्तों में हिम्मत जुटाकर, मैं अब अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूँ, जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं क्यों गायब हूँ?

दरअसल, मेरे डॉक्टरों ने इसे वायरल अटैक के कारण एक दुर्लभ संवेदी तंत्रिका तंत्रिका श्रवण हानि के रूप में निदान किया है…इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है। जैसा कि मैं इससे उबरने का प्रयास कर रहा हूँ, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें। अपने प्रशंसकों और युवा सहकर्मियों के लिए, मैं बहुत तेज़ संगीत और हेडफ़ोन के संपर्क में आने के बारे में सावधानी का एक शब्द जोड़ना चाहूंगी। आप भी हैडफोन से दूरी बनाने की कोशिश करे और अपने कान सुरक्षित रखे।

इसी के साथ मुझे आप सभी के प्यार और समर्थन की जरुरत है। मैं अपने जीवन को फिर से संतुलित करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूँ। इस महत्वपूर्ण समय में आपका समर्थन और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी…

इस गंभीर बिमारी की चपेट में आई अलका

अलका ने अपनी बीमारी के बारें में भी जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘मेरे डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो मुझे एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। अचानक से हुई इस घटना ने मुझे चौंका दिया है। मैं खुद इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं और चाहती हूं कि इस बीच आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखें।

25 से ज्यादा भाषाओं में गए चुकी है गाने

आपको बता दे कि 58 वर्षीय अलका याग्निक बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर्स में से एक मानी जाती हैं। वे 25 से ज्यादा भाषाओं में अब तक 21 हजार से ज्यादा गाने गए चुकी है। अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवा चुकीं अलका ने 2 नेशनल अवॉर्ड और 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। बता दे कि साल 2022 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला आर्टिस्ट माना गया था।