सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 2 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में डोल गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनकंट्रोल होकर एक कार पर पलट गया। तेज रफ्तार ट्रक के बोलेरो पर पलटने से यह हादसा हुआ है।
मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना डोल गांव के पास सीधी-टिकरी मार्ग पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Also Read – Monsoon update: केरल में हुई मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग कुंदौर गांव से वापस सिरसी गांव जा रहे थे। कार में यादव परिवार के बाराती थे। ट्रक पहले कार से टकराया और फिर उसी पर पलट भी गया जिससे 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे लोग दब गए।