राजस्थान (Rajasthan) में बड़ा रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

Share on:

पाली। राजस्थान के पाली में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है। बांद्रा से जोधपुर (Bandra to Jodhpur) आ रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस (Suryanagari Express) हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद पलट गए। जिसमे कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। एंबुलेंस (Ambulances) की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह हादसा पाली के राजकियावास (Rajkiyawas) के पास का बताया जा रहा है। इस हादसे में काम से काम 10 लोगों के घायल होने की सुचना है। हालांकि अब तक किसी के जान जाने की सूचना नहीं मिली है। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम (control room) से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। बहरहाल रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है।

Also Read – लगातार 10वें महीने GST का रिकॉर्ड कलेक्शन, जानिए कितना भरा सरकार का खजाना

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे। ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी सवार थे। रेलवे, पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर मौजूद हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने हादसे के बाद जोधपुर रूट की दो ट्रेन रद्द और 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। हादसा सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट का बताया जा रहा है।

प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है।जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 और पाली मारवाड़ के लिए 02932250324। यात्री और उनके 138 और 1072 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं।