बड़ी खबर : ‘रामलला’ के VIP दर्शन आज से बंद, सभी पास हुए रद्द, ट्रस्ट ने नई गाइडलाइन की जारी

Shivani Rathore
Updated on:

Ram Mandir Update : राम की नगरी अयोध्या से एक बड़ी जानकारी सामने आए रही है. बता दे कि रामलला के मंदिर में अब वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है. इस फैसले के बाद से रामनवमी मेले में लाखों भक्तों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. यह फैसला रामनवमी पर लगने जा रहे मेले को लेकर लिया गया है. हालांकि इस खास मौके पर जमा होने वाली भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.

4 दिनों के लिए VIP दर्शन बंद

जानकारी के लिए आपको बता दे कि राम मंदिर में 4 दिनों के लिए VIP दर्शन बंद किए गए है. यानी आज सोमवार से गुरुवार तक कोई भी VIP दर्शन नहीं कर पायेगा. साथ ही आरती पास को भी रद्द कर दिया गया है.

ऑनलाइन बुकिंग भी हुई

वीआईपी दर्शन बंद करने के फैसले को लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दर्शन बंद किए जाने के साथ साथ भक्तों द्वारा पहले से की गई Online बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है. वहीं मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रामलला के मंदिर पहुंचकर रामनवमी मेले की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि मंदिर परिसर में यात्री सुविधा के लिए हर तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है ताकि किसी भी भक्तगण को कोई तरह की परेशानी ना हो.

सजावट के साथ महक उठा राम मंदिर

रामनवमी के खास अवसर पर रामलला के मंदिर को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली बार रामोत्सव मनाया जायेगा, जिसको लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. साथ ही प्रयास किए जा रहे है कि यहां आने वाले हर शृद्धालु को रामलला के दर्शन हो सके.