इंदौर में संसदीय इतिहास की सबसे बड़ी जीत, लालवानी को मिले 11लाख 75 हजार 092 वोट

Share on:

Indore Lok Sabha Election Result 2024 : मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव के वास्तविक नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस बीच इंदौर से एक अब्दी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इंदौर में संसदीय इतिहास की सबसे बड़ी जीत आज दर्ज की गई है. बत दे कि बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने रिकॉर्ड तोड़ 11 लाख से अधिक वोट हासिल कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ इंदौर में चार नए रिकॉर्ड दर्ज हुए है, जो इस प्रकार है…

पहला रिकॉर्ड – पिछले चुनाव में लालवानी को कुल 1068569 वोट मिले थे, लेकिन इस चुनाव मे इससे भी ज्यादा 1208344 वोटो के साथ जीत के आंकड़े को आगे बढ़ा रहे है । अभी कुछ और दौरों की गिनती जारी है।

दूसरा रिकॉर्ड- पूरे देश में शंकर लालवानी पहले ऐसे प्रत्याशी बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वोट प्राप्त किये और जीत का इतिहास बनाने जा रहे हैं।

▪️ इंदौर में कुल 15 लाख 58 हजार 432 वोट गिरे थे. इसमें से शंकर लालवानी को 11 लाख वोट प्राप्त हो चुके है।

तीसरा रिकॉर्ड – शंकर के दो रिकार्ड के अलावा दो और नए रिकार्ड बनने जा रहे है। बसपा के संजय सोलंकी 50023 वोट प्राप्त करने के करीब पहुंच गए हैं. अभी उन्हें 47473 वोट हो चुके है। वे इंदौर के सभी निर्दलीय प्रत्याशियों में सबसे ऊपर चल रहे हैं। यह पहला अवसर है की मध्य प्रदेश में किसी भी स्तर के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के किसी भी प्रत्याशी को आज तक इतने वोट नहीं मिले है।

▪️ वैसे भी मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के अलावा किसी दूसरी पार्टी जैसे बसपा, सपा का कोई वजूद नहीं है। इसके बावजूद भी बसपा के प्रत्याशी संजय सोलंकी ने 50000 वोट प्राप्त कर पार्टी का एक रिकार्ड बनाया है।

▪️ इसी प्रकार 14000 से ज्यादा वोट लाकर दूसरे स्थान पर अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार चल रहे हैं।

चौथा रिकॉर्ड- दूसरी तरफ NOTA भी दो लाख के ऊपर पार हो गया है। पुरे देश मे यह अनोखा कीर्तिमान है। अभी नोटा 206224 मतों के साथ मैदान मे डटा है।