बड़ी खबर, कमलनाथ ने शिवराज पर बोला जमकर हमला, साथ ही की ये मांग

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 20, 2022

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ(Former Chief Minister of Madhya Pradesh and State Congress President Kamal Nath) ने आज छिंदवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि आज शिवराज सरकार में अस्पतालों में डॉक्टर नही है, स्कूलों में शिक्षक नहीं है, ट्रांसफार्मर नहीं हैं, जहाँ खंभे है वहाँ तार नहीं है, जहाँ तार है वहाँ बिजली नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि अभी मेरी प्राथमिकता कृषि क्षेत्र है, ओलावृष्टि व अति वर्षा से प्रदेश भर में कई गांव प्रभावित हुए है। आज जिन ग़रीब पीड़ित किसानों की रोजी रोटी उसी खेती की ज़मीन से ही चलती है, उनका जीवन उसी पर आधारित है, जो सिर्फ़ खेती पर ही आधारित है, उनके सामने आज रोज़ी-रोटी का बड़ा संकट आ पड़ा है।

must read: घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता देने वाले सरकार के फैसलें पर राज्य महिला आयोग ने उठाए ये बड़े सवाल

कमलनाथ(Kamal Nath) ने प्रदेश सरकार से मांग की हैं कि उनका सर्वे ठीक ढंग से हो, सर्वे में कोई गड़बड़ी ना हो, कई जगह से गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही है।

उपरोक्त जानकारी नरेन्द्र सलूजा, मीडिया समन्वयक द्वारा दी गई।