Big News: IBPS Clerk Result 2022: IBPS Clerk का रिजल्ट हुआ जारी, देखें ऐसे

Share on:

IBPS Clerk Result 2022 : IBPS Clerk परीक्षा के Result का इन्तजार कर रहें लाखों परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। आपको बता दे आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। और ये result देखने के लिए आप ibps.nic.in पर जा सकते हैं। या यहां दी हुई Direct Link पर भी क्लिक करके result देख सकते हैं।

गौरतलब IBPS Clerk प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दिसम्बर की 12, 18 और 19 तारीखों पर किया गया था। लेकिन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel,IBPS) ने परिणामों की घोषणा गुरुवार शाम को की। अगर आप अपना result चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड होना आवश्यक हैं।

सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर visit करें। या Direct Link
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहें , ‘Click here to view your result status of online preliminary examination for CRP Clerks XI’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालें और फिर डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉ़ग इन कर सकते हैं।
– और फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा।

अगर आप आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हो गए तो अगले राउंड यानी कि मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीँ यह परीक्षा भी जनवरी -फरवरी महीने में ही आयोजित की जाएगी।