MP के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, 2877 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन, जानिए योग्यता

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में नए प्रयोग करने के साथ ही अच्छा बनाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को डॉक्टरों की कमी न झेलना पड़े इसके लिए कई वैकेंसी भी निकाली जा रही है। ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की तरफ से स्टाफ नर्स मेल और फीमेल के लिए भर्ती निकाली है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर भर्ती परीक्षा का लाभ ले सकते हैं। आखिरकार नर्स मेल और फीमेल की भर्ती के लिए क्या योग्यता है। इसके बारे में हम विस्तार से बता रहे हैं।

बंपर पदों पर निकाली भर्ती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने नर्स मेल और फीमेल के लिए 2877 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार 13 जून से आवेदन कर लाभ ले सकता है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। इस भर्ती परीक्षा में महिला नर्स के लिए 2589 पद है,जबकि पुरुष के लिए 288 पद रखे गए हैं। खास बात यह है कि 31 मार्च 2024 तक भर्ती संविदा के आधार पर मान्य रहेगी।

इस आधार पर कर सकेंगे आवदेन
बता दें कि इसमें आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं में पास होना अनिवार्य है, जबकि सीनियर मिडवाइफरी में प्रशिक्षित होना भी जरूरी है इसके अलावा बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग में डिग्री भी होना जरूरी है। वहीं मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। इसी तरह पुरुषों के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी में 12 वीं पास होना, बीएससी नर्सिंग में डिग्री वहीं मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

Also Read – Rozgar Mela : आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र

4 जुलाई अंतिम डेट
इच्छुक उम्मीदवार अंतिम 4 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं ।13 जून से ऑनलाइन तरीके से भर्ती परीक्षा के लिए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें सबसे पहले आवेदन करने के लिए एनएचएम एमपी की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा आप एमपी ऑनलाइन पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ शुल्क भी देना अनिवार्य है जिसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।