Job Fair : आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र

Share on:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छठे रोजगार मेले में 71 हजार 126 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। बता दें कि, केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। उन्होंने कहा कि, आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है। आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं। बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। आजादी के अमृतकाल में जिन युवाओं को नौकरी मिली है, अगले 25 साल में इन लोगों को विकसित भारत के सपने को साकार करना है।

Also Read – बिहार की राजनीति में हलचल, संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है। तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सरकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य के साथ रोजगार मेला शुरू किया था।